राठ/हमीरपुर – स्कूल जा रहीं दो नाबालिग छात्राओं के साथ रास्ते में एक शोहदे ने छींटाकसी कर दी। मौके पर पहुंचे परिजनों व राहगीरों ने शोहदे को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीक्रत कर लिया।
नगर के एक मुहाल निवासी कक्षा छह व आठ की छात्रायें बुधवार सुबह नो बजे स्कूल जा रहीं थीं। तभी रास्ते में बड़ा गांव निवासी जयराम पुत्र ठाकुर मिला। किशोरियों को देखते ही उक्त युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। बच्चियों द्वारा शोर मचाने पर पीछे से आ रहे परिजनों ने शोहदे को दबोच लिया। मामला भांपते ही राहगीरों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शोहदे को अपनी हिरासत में ले लिया। किशोरियों ने बताया कि उक्त युवक करीब दो माह से उन्हें परेशान कर रहा था। स्कूल आते जाते वक्त रास्ते में उन्हें रोक कर अभद्रता करता था। परिजनों को जानकारी देने पर पहले तो परिजनों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। किन्तु जब किशोरियों द्वारा स्कूल जाने से आनाकानी की जाने लगी तो परिजनों के कान खडे़ हुए। बुधवार को किशोरियों के पीछे जाने पर शोहदा रंगे हाथों पकड़ा गया।