राठ। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस नजदीक देख स्थानीय पुलिस को अचानक महिला सुरक्षा की याद आ गई। सीओ श्रीराम की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुलिस कर्मियों को महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीन रवैया अपनाने के निर्देश दिये गये। बैठक में सीओ श्रीराम ने कहा कि महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर विराम लगना चाहिए। इसके लिये पुलिस कर्मचारियों को पूरी मुस्तैदी से जुटना होगा। कहा कि अपनी शिकायतें लेकर आने वाली पीड़िताओं के साथ कोतवाली में सहानुभूति का व्यवहार करते हुए उनकी समस्या का निराकरण करना चाहिए। कहा कि रास्ते में छात्राओं व महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिये ऐंटी रोमियो टीम सक्रिय रहे जिससे महिलाओं के साथ उत्पीड़न, छेड़छाड़ आदि की शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही हो सके। विभिन्न कालेजों, कोचिंग सेंटरों आदि के आसपास पुलिस गस्त को और चुस्त दुरूस्त किया जाये जिससे इस तरह की घटनायें न होने पायें। महिलाओं पर होने वाले अपराध सख्ती से रोका जाएगा। पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि कोतवाली में शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कार्यवाही की जाये। बताया कि पुलिस सेवा में महिला सिपाहियों द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने पर उन्हें पुरस्कृत किया जाऐगा। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह, एसआई नीरज पाठक, एसआई अजीत कुमार सिंह, एसआई अमरपति तिवारी, एसआई भारत सिंह यादव आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट नेहा वर्मा