राठ। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यायल की पारीक्षायंे मंगलवार से शुरू हो गईं। पहले दिन स्थानीय बीएनवी डिग्री कालेज में भूगोल विषय की परीक्षा सम्पन्न कराई गई। जिसमें पहली मिटिंग में सुबह आठ से ग्यारह बजे तक बीए द्वितीय वर्ष तथा दूसरी मीटिंग में शाम दो से पांच बजे तक बीए प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा कसबे के जगतराज महाविद्यालय, बीएनवी डिग्री कालेज, अभिनव प्रज्ञा महिला महाविद्यालय तथा जराखर गांव के देशरानी महाविद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। विगत वर्ष सामूहिक नगर पाये जाने पर इस वर्ष अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय कुम्हरिया रोड को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया। सीसी कैमरों की निगरानी में मंगलवार को पहली मीटिंग में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने भूगोल विषय की परीक्षा दी जिसमें पंजीक्रत विद्यार्थियों में से चार ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह दूसरी मीटिंग में बीए प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों ने भूगोल विषय का प्रश्नपत्र दिया जिसमें पांच ने परीक्षा छोड़ दी। रिपोट नेहा वर्मा