• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा आज तक नहीं कर पाई थी पुलिस, बीती रात्रि चोरों ने एक ही रात में चार घरों का ताला चटकाया : रिपोर्ट-नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर – बीते दिनों हुई चोरियों का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई थी कि बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मुहाल में चार घरों को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर वहां पर रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी पार कर दी। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। एक ही रात में चार घरों में हुई चोरी की घटनाओं से मुहालवासियों में दहशत व्याप्त है।
नगर के मुहाल पठानपुरा नई बस्ती निवासी बीरपाल पुत्र बाबूलाल ने बताया कि वह होली के त्योहार पर शनिवार को अपने परिवार के साथ अपने गांव धमना गया था। तभी सूना घर पाकर अज्ञात चोर घर में घुस गये। चोरों ने चार कमरों का ताला तोड़ा जहां पर कुछ न मिलने पर कमरों में रखे 2 गैस सिलेण्डर ले गये। इसी मकान में किराये से रह रही जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया निवासी रवीना पुत्री बिहारीलाल के कमरे का ताला तोड़कर उसके पर्स में से 6 सौ रूपये भी अज्ञात चोरों ने निकाल लिये। चोरों ने वहीं पास में ही रहने वाले मुकेश पुत्र फूलसिंह के मकान का ताला तोड़कर कमरे में रखी सोने की एक जंजीर व दो हजार रूपये नकद चुरा लिये। इसी मुहल्ले के प्रेमनारायण पुत्र अयोध्या प्रसाद के मकान का तोड़कर चार हजार रूपया नकद तथा सुरेन्द्र सिंह पुत्र रामस्वरूप के मकान का ताला तोड़कर एक जोड़ी चांदी की तोड़िया, एक जोड़ी मीना, एक सोने की अंगूठी तथा ढाई हजार रूपये नकद पार कर दिये।

रिपोर्ट नेहा वर्मा  edit dherendra raikwar

Jhansidarshan.in

You missed