राठ जिला हमीरपुर, बीती 22 फरवरी को ललितपुर हत्याकांड का खुलासा करते हुए ललितपुर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया था आज दिनांक 4 मार्च को ललितपुर से स्वाट टीम ने मुखबिर की मदद से हत्या में लिफ्ट 5 में आरोपी को ललितपुर से धर दबोचा आज ललितपुर में पुलिस की स्वाट टीम को पता चला कि ललितपुर हत्याकांड का एक आरोपी जेल के पीछे से बस स्टैंड की तरफ जा रहा है तो पुलिस ने मुखबिर की बात पर भरोसा करते हुए तुरंत एक्शन में आ गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वहां पर एक लड़का जा रहा है जिसने अपनी तरफ आते हुए पुलिस को देखा तो लंबे लंबे कदमों से भागने लगा जब .कांस्टेबल चंद्रशेखर, कांस्टेबल अवधेश कुमार ,और कांस्टेबल मोहम्मद शफीक, ने उसे भागते हुए देखा तो उसे दौड़ कर घेर कर पकड़ लिया आज ललितपुर से 5 में अपराधी अक्षय अहिरवार को पकड़कर पूछा तो उसने और भी कुछ चौकानेवाले जवाब दिए उसने बताया कि हम उस रात को सिर्फ एक नहीं 5 लोगों का अपहरण अपहरण करना चाहते थे अगर एक में हम कामयाब हो जाते तो बाकी के लोगों को भी हम किडनैप करके पैसे की वसूली करते हमारा टारगेट सारे लोगों से अलग अलग तरीके से वसूली करने का था, जब पुलिस अक्षय को घटनास्थल पर लेकर गई तो वहां से हत्या में लिप्त गैरकानूनी तमंचा वाह और भी सामान वहां से बरामद हुआ आज ललितपुर पुलिस ने अक्षय को जेल भेज दिया है और अभी भी एक आरोपी जीशान निवासी मुगलपुरा राठ जिला हमीरपुर फरार चल रहा है पुलिस जल्द ही उसे पकड़ कर जेल भेजेगी। रिपोर्ट नेहा वर्मा
Edit Dherendra raikwar