राठ। शनिवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैदपुर निवासी प्रधान प्रतिनिधि बब्लू राजपूत पुत्र ब्रजनन्दन नगर से होली मना कर अपनी कार द्वारा गांव वापस जा रहा था। राठ महोबा मार्ग पर बीएनवी कालेज के सामने सामने जा रहे ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाये जाने के बाद कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिससे कार चला रहा प्रधान प्रतिनिधि बब्लू घायल हो गया। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गये। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह जरिया थाने के पवई गांव निवासी सचिन पुत्र प्रदीप राजपूत तथा पनवाड़ी थाने के वियारजो गांव निवासी विद्यादेवी पत्नी कृष्ण कुमार मार्ग दुर्घटनाओं में घायल हो गई। जराखर गांव निवासी पांच वर्षीय समर पुत्र ब्रजेन्द्र कटिया मशीन की चपेट में आकर घायल हो गया। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। रिपोर्ट नेहा वर्मा EDIT DHERENDRA RAIKWAR