राठ। क्षेत्र के जराखर गांव में होली के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों ने लट्ठमार होली तथा फागों का भी आनन्द लिया। समरोह में आयोजित हुए सांस्क्रतिक कार्यक्रम में दूरदराज से आये बुन्देली कलाकारों ने हास्य विनोद के माध्यम से लोगों का जमकर मनोरंजन किया।
जराखर होली महोत्सव में शुक्रवार की रात सांस्क्रतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बुन्देलखण्ड की कलाकर सपना चौधरी सहित दूर दराज क्षेत्रों से आये कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गईं। जिसमें गायन, नृत्य, नाटिकाओं आदि के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया गया। शनिवार को गांव में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें हाथी, ऊंटों सहित करीब आधा सैकड़ा से अधिक घोडे़ ढोल नगाड़ों की धुनों पर थिरकते चल रहे थे। शोभा यात्रा में बहरूपिया पार्टियों द्वारा प्रस्तुत किये गये स्वांग तमासे विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। शोभा यात्रा के दौरान लट्ठमार होली का भी आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं ने जमकर लट्ठबाजी की। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि कमलेश राजपूत, चंद्रभान बापू, हीरालाल, लवकुश स्वदेशी, नरेश, रवीन्द्र, चरन, भागीरथ, शिवपाल, सुखदेव आदि मौजूद रहे। शोभा यात्रा से पहले वर्षों से उपेक्षित पड़े गांव के मार्ग की साफसफाई जिला योग प्रचारक लवकुश स्वदेशी ने अपने साथियों के सहयोग से कराई। जिसमें रामपाल मुखिया, राम प्रवेश, रामहेत, कल्लू, गंगाराम श्रीवास, वीरपाल, पप्पू आदि का विशेष योगदान रहा। EDIT DHERENDRA RAIKWAR
होली महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया जलवा विशाल जुलूस निकाल किया लट्ठमार होली का प्रदर्शन : रिपोर्ट- नेहा वर्मा
