मूर्ति छतिग्रस्त करने पर बजरंग दल का हंगामा
राठ। नगर के चौपरा मंदिर में स्थित नवग्रहों की प्रतिमाओं में से किसी अराजक तत्व ने पत्थर मार कर चन्द्रदेव की मूर्ति को छतिग्रस्त कर दिया। जानकारी होने पर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे बजरंग दल के शिवांक श्रीवास्तव ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
बजरंगदल के शिवांक श्रीवास्तव ने बताया कि चौपरेश्वर पार्क में शनिदेव का मंदिर स्थित है। वहीं पास में धातु की जालियों में सुरक्षित नवग्रहों की मूर्तियां स्थापित हैं। बताया कि किसी अराजक तत्व ने पत्थर मार कर चन्द्र देव की मूर्ति को छतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। शिवांक श्रीवास्तव ने कोतवाली प्रभारी को सौंपे ज्ञापन में मूर्ति को खंडित करने वाले अराजकतत्व का शीघ्र पता लगाकर उसे सलाखों के पीछे भेजने की मांग उठाई। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पुलिस ने इस मामले का पर्दाफास नहीं किया तो मजबूरी में बजरंगदल को आन्दोलन के लिये बाध्य होना होगा। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी राजेन्द्र कुमार सहित बजरंग दल के नीलेश राजपूत, प्रिंस सोनी, तरूण सोनी, राजवीर यादव, राजा सोनी, सूरज चौरसिया, हरेन्द्र प्रताप सिंह, शिवम अग्रवाल, हिमाशू लाक्षाकार, दीपक सोनी, शिवम यादव, हरीसिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे। EDIT DHERENDRA RAIKWAR
नवग्रह की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने पर बजरंग दल ने काटा हंगामा रिपोर्ट नेहा वर्मा
