• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चोरों की सक्रिय टीम के आगे पुलिस प्रशासन की सक्रियता कमजोर, पुलिस की कड़ी सुरक्षा के इंतजाम के बावजूद चोरों ने पुलिस को लगा दिया ट्रक का टायर चोरी कर होली का रंग : रिपोर्ट-नेहा वर्मा


राठ। गुरूवार की रात होलिका दहन के अवसर पर नगर में पुलिस गस्त बढ़ा दी गई थी। फिर भी पुलिस की लाख चौकसी के बावजूद अंबेडकर चौराहे से उरई रोड बाइपास पर खडे़ एक ट्रक से अज्ञात चोर दो टायर रिम सहित खोल कर ले गये। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
नगर के लोधी रोड निवासी सुशील कुमार तोमर कंस्ट्रक्शन के नाम से विल्डिंग मटैरियाल सफ्लाई का काम करते हैं। सुशील तोमर ने बताया कि गुरूवार को उसका ट्रक संख्या यूपी 91 टी 2339 घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा था। रात में किसी वक्त अज्ञात चोर ट्रक के पिछले पहिया के दो टायर रिम सहित खोल कर ले गये। चोर पत्थर के सहारे ट्रक को खड़ा कर गये। सुबह जब उसने ट्रक के टायर गायब देखे तो उसके होश उड़ गये। बताया कि टायरों की कीमत करीब पचास हजार रूपये से अधिक होगी। यहां बताना आवश्यक है कि गुरूवार की रात होलिका दहन होना था। जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाकचोबंद प्रबंध किये थे। नगर में रात भर पुलिस की गाड़ियां चहलकदमी करतीं रहीं। किन्तु पुलिस की सारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अज्ञात चोर सड़क पर खडे़ ट्रक के टायर खोल ले उडे़।

edit Dherendra raikwar

Jhansidarshan.in

You missed