पति पत्नी के बीच हुए आपसी झगडे़ के बाद पत्नी ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली। परिजनों ने उसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
हमीरपुर जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी पिंकी 21 वर्ष पत्नी रामकरन राजपूत का गुरूवार को उसके पति से किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने से आक्रोशित पिंकी ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली। आग से धू धू कर जलती विवाहिता की चीख पुकार सुनकर मौके मौजूद उसके भाई ने आग बुझा कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। रिपोर्ट नेेेेहा वर्मा