• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वृद्ध ने फांसी पर झूलकर लगाया मौत को गले : रिपोर्ट-नेहा वर्मा

राठ कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी गढ़ी गांव निवासी एक ब्रद्ध ने अपने मकान के पीछे लगे पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। सुबह जब परिजनों को जानकारी हुई तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया। पहाड़ी गढ़ी गांव निवासी 80 वर्षीय बसारत खां पुत्र मोहनलाल उर्फ मौलाबख्श करीब पांच वर्ष पूर्व अपना गांव छोड़ अपने परिवार के साथ नगर के मुहाल गुलाबनगर में रहने लगा था। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही वह अपने गांव पहुंचा था तथा अपने मकान में रूका हुआ था। बुधवार की रात बसारत खान अपने मकान के पीछे पहुंचा, जहां पर लगे चिल्ला के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाया तथा फांसी पर झूल गया। सुबह ग्रामीणों ने फांसी पर झूलता उसका शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक के चार पुत्र रहीम, अली बक्श, रहमान और करीम हैं जो बाहर रह कर मेहनत मजदूरी करते है। ग्रामीणों ने बताया कि ब्रद्ध राठ नगर के मुहाल गुलाब नगर में अपने नाती रसूल के साथ रहता था। बृद्ध द्वारा आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो सका। रिपोर्ट नेहा वर्मा

edit Dherendra raikwar

Jhansidarshan.in

You missed