• Thu. Jul 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

! झाँसी ! सर्राफा डकैती काण्ड में शामिल पिता-पुत्र गिरफ्तार:रिपोर्ट-=आयुष साहू

सर्राफा डकैती काण्ड में शामिल पिता-पुत्र गिरफ्तार:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | बीती 19 दिसम्बर को कोतवाली थाना क्षेत्र के चौधरयाना निवासी सर्राफा व्यापारी पवन अग्रवाल के घर पर उनके पूर्व नौकर सहित उसके साथियों ने पवन की माँ तथा उनके दो बच्चों को बंधक बनाते हुए तमंचे के नोंक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था | डकैती काण्ड के मुख्य सरगना सहित उसके पिता को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | पुलिस को मुख्य सरगना के पास से एक तमंचा तथा कीमती जेवरात सहित नकद रूपये बरामद किये हैं | एसएसपी जे के शुक्ल ने आज पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि उक्त डकैती काण्ड के आरोपियों तक पहुँचने के लिए पुलिस लगातार दबिशे दे रही थी | इसी दौरान कल कोतवाली थाना प्रभारी तथा स्वाट प्रभारी को उक्त डकैती काण्ड में शामिल विक्की राय पुत्र रामकृपाल राय निवासी उन्नाव गेट के मौजूद होने कि सूचना मिली | पुलिस टीम ने बताये गए स्थान पंचवटी रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचकर वहां पहले से मौजूद विक्की राय को एक 315 बोर का तमंचा तथा दो ज़िंदा कारतूस और सोने-चांदी के जेवरात सहित अपनी गिरफ्त में ले लिया | विक्की कि निशानदेही पर पुलिस ने विक्की के घर पर उसके पिता रामकृपाल राय के पास से दस हजार रुपए नकद तथा सोने चांदी के जेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया | एसएसपी जे के शुक्ला ने बताया किं उक्त आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ और भी नाम प्रकाश में आये हैं | जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयास कर रही है l

neeraj sahu……..

Jhansidarshan.in

You missed