• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चैलेंज कप — कुठौंद ने करई को हराया — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी

एरच झांसी! निकटबर्ती ग्राम गौंती में चल रहे किक्रेट टूर्नामेंट के लीग मेंचों के चरण में आज हुये मुकाबले में कुठौन्द ने करई को हराया टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करती हुये कुठौन्द ने निर्धारित 12 ओवरों में 93 रन बनाये जबाब में खेलने उतरी करई की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों ही ओपनर सस्तें में आउट हो गये लेकिन मध्यमक्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रर्दशन के दम पर मैच को रोमांचक बना दिया लेकिन अंतिम ओवरों में करई के गेंदबाजों की शानदार के गेंदबाजी के दम पर कुठौन्द ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया मैन आॅॅफ द मैच का पुरस्कार कुठौन्द के हरफनमौला शीबू को दिया गया मैन आॅफ द मैच संजय यादव के द्वारा दिया गया।
इस मौके पर धर्मवीर यादव, राजू यादव, राकेष मास्टर , धीरेन्द्र मुखिया, नृपेन्द्र यादव मुखिया, षैलेन्द्र मास्टर, विवेक सिंह यादव प्रधान, दीपक यादव, दीपचन्द्र , दौलत, अर्जुन यादव, अमित दाउ, बेदवप्रकाष, गोविन्द यादव, माखन यादव, भगवान सिंह , सन्दीप, अरविन्द्र खरे, धर्मवीर यादव, अकरम काजी, मुलू सोनी, अल्लू खरे , मधुर यादव कोमेंटर आदि रहें।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच

Edit – Dherendrarayakwar

Jhansidarshan.in