*ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी ने किया “एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना” का निरीक्षण*
*उद्यान विभाग के तहत कृषकों को उत्तम गुणवत्ता के बीज मुहैया कराए अधिकारी*
*जलवायु के अनुरूप करें खेतों में फसलों की बुवाई : ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी*
—————————-
झांसी : आज शासन के निर्देशानुसार डॉ0 संतराम, ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी, मूल्यांकन प्रभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में संचालित “एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना” के मूल्यांकन के तहत संपादित कार्यों की प्रगति, उपयोगिता तथा प्रभाव के संबंध में स्थलीय निरीक्षण एवं लाभार्थियों से साक्षात्कार किया गया।
निरीक्षण के क्रम में ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी डॉ0 संतराम द्वारा विकासखंड बड़ागांव एवं विकासखंड बबीना के गांवों में “एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना” के मूल्यांकन हेतु विकासखंड बड़ागांव के ग्राम लल्ले की टौरिया, तेंदौल एवं सनौरा तथा विकासखंड बबीना के ग्राम बंडा, बैदौरा, चमरौआ एवं सफा में योजना के आच्छादन की स्थिति का जायजा लिया गया। मौके पर उन्होंने उपस्थित कृषकों से संवाद कर उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यान विभाग के अंतर्गत कृषकों को उत्तम गुणवत्ता के बीज मुहैया कराए, जिससे कृषकों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने जनपद के कृषकों से अपील करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए जनपद के किसान भाई जलवायु के अनुरूप ही अपने खेतों में फसलों की बुवाई का चयन करें, जिससे किसान भाइयों को परिवर्तित मौसम की प्रतिकूलता का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण में जिला उद्यान अधिकारी/अधीक्षक राजकीय उद्यान डॉ प्रशांत सिंह ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषकों को सब्जियों एवं फूलों के हाईब्रिड बीज वितरित किए गए हैं। इसके साथ ही जनपद में पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत पैक हाउस, प्याज हाउस एवं लो कॉस्ट प्रिजर्वेशन यूनिट की स्थापना भी की गई है।
निरीक्षण के दौरान उद्यान विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ स्थानीय कर्मचारी एवं जनपद के कृषक उपस्थित रहे।