जेसीएल के सातवें दिन फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला, डॉ० संदीप ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्दन
झाँसी। जागरण क्रिकेट लीग के सातवें दिन डीएसए रेलवे ग्राउंड में फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में अतिथि के रूप में झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति मुकेश पांडे एवं संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर आयोजन स्थल पर उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा तत्पश्चात खेल की शुरुआत की गई। जागरण क्रिकेट लीग का यह आठवां संस्करण है जिसमें देश भर की आठ टीमों ने हिस्सा लिया, इंदौर, झांसी, भोपाल, नागपुर को ग्रुप ए में एवं दिल्ली, लखनऊ, फरीदाबाद और गुरुग्राम को ग्रुप बी में सम्मिलित किया गया। इस मैच को देखने सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे मैच देखने आ रहे दर्शकों में प्रतिदिन 50 दर्शकों को लकी ड्रा के जरिए आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं वहीं एक बंपर पुरस्कार भी दिया जाता है, जिससे दर्शकों में लगातार रोमांच बना हुआ है। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने संबोधित करते हुए कहा आयोजक मंडल द्वारा इस लीग का बहुत ही सराहनीय आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार के आयोजनों से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन का कौशल दिखाने का अवसर मिलता है। मैं आयोजक मंडल और समस्त खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। वही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति मुकेश पांडे ने कहा हर खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए इस आयोजन से युवाओं को अपना प्रदर्शन सभी के समक्ष दिखाने का अवसर मिला है। दैनिक जागरण टीम द्वारा किया जा रहा प्रयास खेल क्षेत्र में सराहनीय कदम है। आगे आयोजन को संबोधित करते हुए झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा दैनिक जागरण टीम द्वारा लीग का सराहनीय आयोजन किया जा रहा है क्रिकेट भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है इस प्रकार के आयोजनों से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होता है और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर आशीष विश्वकर्मा, सुशांत गेड़ा, राजू सेन, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, शैलेंद्र राय, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, अरुण पांचाल आदि उपस्थित रहे।