बेतवा नर्सरी स्कूल के छात्रों ने फील्ड ट्रिप का आनन्द लिया
महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी द्वारा प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में संचालित बेतवा नर्सरी स्कूल के एल.के.जी एवं यू.के.जी. के छात्रों को संगठन की ओर से पिकनिक हेतु अटल एकता पार्क ले जाया गया। पार्क में में बच्चों ने कई तरह के गेम खेले तथा प्रकृति का भरपूर आनन्द लिया । इसके साथ ही बच्चों ने पार्क में उपलब्ध वोट झूला एवं लंदन बस की सैर भी की।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा, सचिव श्रीमती मोनिका गोयल एवं स्कूल इंचार्ज श्रीमती माधुरी सिंह उपस्थित रहीं तथा उनके द्वारा बच्चों को फूड पैकेट वितरित किये।स्कूल प्रधनाचार्या श्रीमती बबीता दत्ता, शिक्षिकाओं एवं स्टॉफ ने भी बच्चों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुये, फील्ड ट्रिप का पूर्ण आनन्द लिया।