झाँसी- आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बालिका सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 24.01.2023 राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर झाँसी के शिल्प मेला ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा प्रांगण में उपस्थित जन सामान्यगण एवं अधिकारी एवं कर्मचारियो को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की शपथ दिलायी गई व बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषयक वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन भी किया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के स्टीकर चस्पा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ को संरक्षण प्रदान करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के सम्मान में स्वयं जिलाधिकारी महोदय एवं विभिन्न अधिकारियों द्वारा अपने-अपने वाहनों में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के स्टीकर चस्पा किए। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्याक्रमों का भी आयोजन किया गया, इसके साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी बताया कि बालिकाओं को सम्मान पूर्वक जीवन यापन एवं सुरक्षित, शिक्षित, समाज के विकास में अपना योगदान देना चाहिए एवं बेटी बेटा में भेद न करें बेटियों को समान अधिकार प्रदान करें साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), निराश्रित महिला पेंशन, बाल विवाह उन्मूलन, प्रवर्तकता योजना, घरेलू हिंसा से महिलाओ का संरक्षण अधिनियम 2005, पालन पोषण, देखभाल, उ०प्र० रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष कामकाजी महिलाओ के यौन उत्पीडन हेतु विशाखा समिति, महिला हेल्प लाईन न0 181, 1090, चाइल्ड लाईन हेल्प न0 1098 आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा विभागीय योजनाओं का पत्रक बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के कैलेण्डर सभी अधिकारीगण एवं जन सामान्य को वितरित किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित महिला शक्ति केन्द्र, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी एवं कर्मचारियो सहित स्टाफ व उपस्थित रहें।
24123राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बालिका सप्ताह के रूप में मनाया