• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

24123जनपद झाँसी के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत गाली गलौज व मारपीट

ByNeeraj sahu

Oct 11, 2024

➡ यातायात-
1- झाँसी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 264 दोपहिया/चारपहिया वाहनों का कुल 279000 (दो लाख उन्नयासी हजार रु0) रूपये का ई-चालान किया गया।

➡निरोधात्मक कार्यवाही-
1- जनपद झाँसी के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत गाली गलौज व मारपीट पर आमादा 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

➡ चोरी की घटना का अनावरण-
1- थाना टहरौली पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0-11/23 धारा-379 भा0द0वि0 के अभियोग का सफल अनावरण करते हुये चोरी की घटना में संलिप्त अभि0 वसीम पुत्र असलम नि0नगला जहानू थाना जेवर जिला गौतम बुद्ध नगर उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से ट्रक RJ14GK4056 में चोरी गये 50 अदद पाइप DIK-7 200 MM रश्मि मेटालिक्स कीमत करीब 7 लाख रू0 को बरामद किया गया।

➡ अवैध शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार-
1- थाना पूछ पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित अभियुक्ता 1- श्रीमती भूरी कबूतरी पत्नी स्व0 हिम्मत सिंह कबूतरा निवासी कबूतरा डेरा पनारी थाना पूंछ जिला झाँसी उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

➡ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही-
1- जनपद झाँसी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में हार जीत की बाजी लगाकर ताशपत्तों से जुआ खेल रहे 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर 5220 रु0 बरामद हुये है। अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही की गयी है।

➡ 05 वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
1- थाना सीपरी बाजार पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त 1- मौलाना मुहम्मद अली पुत्र अब्दुल हुसैन खान निवासी सैय्यद नगर पुलिया के पास संगम बिहार कालोनी थाना सीपरी बाजार जिला झांसी उम्र 59 वर्ष व अभियुक्त 2- सन्तोष उर्फ बल्ली अहिरवार पुत्र दामोदर अहिरवार निवासी पाल कालोनी थाना सीपरी बाजार जिला झांसी उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार कर सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। ।

2- थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त 1- भगवान दास पुत्र हीरालाल उम्र करीब 38 वर्ष 2- दयाशंकर भौतिया पुत्र राम भरोसे उम्र करीब 42 वर्ष नि0गण ईसाई टोला थाना प्रेमनगर जिला झांसी उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार कर सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

3- थाना रक्सा पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त 1- हरी पुत्र अजुद्धी निवासी खोड़न अठौदना थाना रक्सा जिला झांसी उम्र करीब 60 वर्ष को गिरफ्तार कर सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Jhansidarshan.in