• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोरोना महामारी के दौरान झाँसी में बढ़ रहे ब्लैक फंगस व व्हाइट फंगस के प्रति व्यापरियी और नागरिकों को जागरूक अभियान रिपोर्ट:- प्रदीप*

*कोरोना महामारी के दौरान झाँसी में बढ़ रहे ब्लैक फंगस व व्हाइट फंगस के प्रति व्यापरियी और नागरिकों को जागरूक अभियान रिपोर्ट:- प्रदीप*

चीफ वार्डन बालकिशन कुशवाहा व वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक मनोज वर्मा की उपस्थिति में सिविल डिफेंस कोर झाँसी के प्रखण्ड कोतवाली द्वारा गन्दीगर टपरा, नरिया बाजार, दतिया गेट, अली गोल खिड़की, बड़ा बाजार, माणिक चौक में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्रीय नागरिकों व व्यापारियों को पम्पलेट ब माइक के माध्यम से कोरोना व ब्लैक/व्हाइट फंगस की पहचान व उससे बचाव की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही प्रस्तावित फायर फाइटर प्रेम के द्वारा गाये गए कोरोना गीतों के माध्यम से सभी को जागरूक भी किया गया। सिविल डिफेंस झाँसी के वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने बताया कि आज प्रातःकाल नागरिक सुरक्षा के तमाम स्वयंवमसेवक शहर के गन्दीगर टपरा पर इकट्ठा हुए, तत्पश्चात सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शहर की विभिन्न गलियों में जाकर नागरिकों और व्यापारियों से अनुरोध किया कि बिना जरूरत के घर से न निकले, एक ही मास्क का बार उपयोग न करे और अगर मजबूरीवश करना भी है तो उसे अच्छे से धोकर व सुखाकर ही फिर से पहनने से ब्लैक फंगस से बचा जा सकता है। इस दौरान जिन लोगो ने मास्क नही पहन रखे थे उन्हें डिवीज़नल वार्डन विनय सीजेरिया ने मास्क प्रदान किया व लोगो से सामाजिक दूरी पालन करने का अनुरोध किया।
नागरिक सुरक्षा कोर झाँसी द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में डिप्टी डिवीज़नल वार्डन आनंद सक्सेना, पोस्ट वार्डन मनोज सोनी, कमलकांत गुप्ता, डिप्टी, रोहित साहू, मोहम्मद फैज़ान, सेक्टर वार्डन श्याम लाल, राशिद खान, जुगल किशोर, राघवेंद्र वर्मा, आसुतोष अग्रवाल, मधु गुप्ता, रोहन सोनी, राकेश कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, राजेन्द्र गुप्ता, रॉबिन सोनी, विजय सोनी, रेखा गुप्ता, प्रकाश मिश्रा, जगदीश रायकवार, सहित कई स्वयमसेवको ने अपना सहयोग प्रदान किया। अंत मे डिप्टी डिवीज़नल वार्डन आनंद सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Jhansidarshan.in

You missed