• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पत्रकार-मीडियाकर्मियों के लिए कोविड से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण कार्यक्रम हुआ रिपोर्ट:- प्रदीप*

*पत्रकार-मीडियाकर्मियों के लिए कोविड से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण कार्यक्रम हुआ रिपोर्ट:- प्रदीप*

झांसी। जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता उन्नयन समिति के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकार व मीडियाकर्मियों के लिए कोविड-19 वैक्सीन का विशेष टीकाकरण कार्यक्रम किया गया।
पत्रकार भवन में आयोजित कोरोना टीकाकरण के दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र कुमार, पत्रकार भवन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन, जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह ने अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रेडक्रॉस सोसाइटी के मंडल प्रभारी मनमोहन मनु एवं वाइस चेयरमैन सुदर्शन शिवहरे ने सभी को गुणवत्तापूर्ण मास्क का वितरण किया। मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने सबसे पहले टीकाकरण करवाकर आगाज किया। स्वास्थ्य विभाग के डॉ राहुल दीक्षित के नेतृत्व में स्टाफ नर्स प्रीति सिंह, रश्मि डेविड, एएनएम ज्ञान देवी, नीलम, आशा कांति देवी, शैला परवीन ने वैक्सीन का टीकाकरण किया। इस अवसर पर समिति के महामंत्री मोहन नेपाली, बुंदेलखंड प्रेस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शीतल तिवारी, रामकुमार साहू, मुकेश त्रिपाठी की विशेष उपस्थिति रही। संचालन कार्यकारी सचिव पंकज सक्सेना ने तथा आभार व्यक्त मनमोहन मनु ने किया। जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार दिनांक 03 जून को भी प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक मीडियाकर्मियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन होगा। मीडिया संस्थान का परिचय पत्र व आधार कार्ड को साथ लेकर मीडियाकर्मी टीकाकरण के लिए सादर आमंत्रित हैं।

Jhansidarshan.in

You missed