पांच लोगो को हार जीत की बाजी लगाते हुये पुलिस ने दबोचा रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्बा पूँछ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मडोरा में हारजीत की बाजी लगाते हुए पूँछ पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा पकड़े हुए जुआरियो पर जुआ अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई वही जानकारी के मुताविक पूँछ थाना अध्यक्ष राजपाल सिंह को ग्राम मडोरा में कुछ लोगो द्वारा ताश के पत्तो से हारजीत की बाजी लगाए जाने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर थाना अध्यक्ष समेत उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी आदि पुलिस बल के साथ बताये हुए स्थान पर छापा मार कर पांच लोगों को 52 ताश के पत्तो समेत पकड़ लिया साथ ही फाड़ से 3500 रुपये एवं जमा तलाशी में 800 रुपये नगद बरामद हुए पकड़े गए प्रशांत, अवधेश, बलदीप, विवेक, व लक्ष्मीकांत, पर धारा 13 जुवा अधिनियम, 188, 169 आई पी सी, 51 खा, आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित 3 महामारी के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया।