प्रधान की भाभी ने विपक्षियों के द्वारा मारपीट का जड़ा आरोप
माधौगढ (जालौन ) तहसील की ग्राम
पंचायत लहूदी लगामपुरा निवासिनी नव निर्वाचित प्रधान अजनेश कुमार की भाभी अंजू पत्नी राजेश ने एक शिकायतीपत्र उपजिलाधिकारी सालिकराम के कार्यालय में दिया । वहीं उक्त महिला ने एक शिकायतीपत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन को देते हुए अपने पत्र में लिखा है कि मेरे देवर अजनेश कुमार को वर्तमान में ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने ग्राम पंचायत प्रधान चुना है । जिसकी खुन्नस विपक्षियों को है । 30-05-2021 को समय करीब दोपहर साढ़े बारह बजे ग्राम के ही विपक्षी गण मेरे घर आ धमके । मैं अपनी सास और बच्चों के साथ बैठी थी । तभी उक्त विपक्षी गण मेरे घर के अंदर घुस आए और जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देने लगे । मना करने पर उक्त विपक्षियों ने मुझे घसीटकर बाहर लाकर मारपीट करने लगे । और कहने लगे कि ग्राम पंचायत में प्रधानी करनी है तो हमारे हिसाब से करनी पड़ेगी । वहीं जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि मेरे हिसाब से प्रधानी चलानी पड़ेगी । तभी गांव के ही यादराम और विनोद ने मुझे बचाया । उक्त विपक्षी गण यह कहकर भागे कि आज तो ठीक है । ग्राम पंचायत के लोगों ने तुम्हें बचा लिया है । भविष्य में जो भी उक्त बिरादरी का मिला उसे जान से मार देंगे ।और धमकी दी है कि यदि रिपोर्ट की तो घर में घुसकर फिर मारेंगे पीटेंगे यह कहते हुए चले गए । उक्त ने बताया कि उसने घटना के तुरंत बाद ही एक शिकायतीपत्र थाना रेंढर में दिया । मैं और मेरा परिवार बुरी तरह से भयभीत हैं । उक्त मुलजिमान कोई भी बड़ी अनहोनी या कुछ भी अराजकता कर सकते हैं ।उक्त महिला ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की । वहीं प्रधान अजनेश कुमार का कहना है कि विपक्षी गण चुनावी रंजिश मानते हैं जिसके चलते मुझे आए दिन परेशान किया जाता है और पीठ पीछे गाली-गलौज का भी दौर चलता है । चुनावी रंजिश को लेकर लोग हर बार लड़ने और झगड़ने की फ़िराक में रहते हैं ।न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई। वहीं तेजतर्रार पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन ने मामले को बड़ी गंभीरता से सुना और जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।