सामी में प्रधान ने कराई साफ सफाई, गांव हुआ सेनेटाइज, सचिव रहे नदारद-रविकांत,द्विवेदी,जालौन, यूपी
कोंच विकास खंड के ग्राम सामी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आनन्द पचौरी के द्वारा गाँव मे बृहद स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाया गया। गांव में साफ सफाई के साथ साथ गांव को सेनेटाइज किया गया व इस दौरान ग्रामीणों को मास्क भी बांटे। ग्राम प्रधान ने गंदगी से भरे नाले को साफ करवाया। साथ ही लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। हालांकि इस बृहद स्तर पर चले साफ-सफाई व सेनेटाइज अभियान में जहां ग्राम प्रधान बड़े ही पूर्ण मनोयोग से लगे हुए थे वहीं ग्राम पंचायत सचिव गायब दिखे। ग्रामीण कैमरे से दूर रहते हुए यह कहते दिखाई दिए कि गांव में ग्राम पंचायत सचिव कभी कभार ही आते हैं और मात्र खानापूरी करके बिना जनता से मिले हुए भाग जाते है। जिससे जनता को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी ही नहीं मिल पाती व उनका लाभ भी अपात्रों को मिल जाता है।