• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोंच:-बिजली के ट्रांसफार्मर फुंकने से दो मुहल्लों में मचा हाहाकार, पानी को तरसे स्थानीय लोग,रविकांत द्विवेदी,जालौन, यूपी..

By

May 31, 2021

कोंच:-बिजली के ट्रांसफार्मर फुंकने से दो मुहल्लों में मचा हाहाकार, पानी को तरसे स्थानीय लोग।

लगभग 18 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोंच के बजरिया इलाके और भगत सिंह नगर को सप्लाई देने वाला ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला।

भीषण गर्मी और आसमान से बरस रही (नौ- तपा) की आग से बिलबिला उठे बजरिया, भगतसिंह नगर के लोग।

बिजली विभाग के रोज के रवैये( उदासीनता) से इलाकाई लोगों में भारी आक्रोश।

कोरोना काल में लाकडाउन का पालन कर घरों में कैद लोग बिजली न मिलने से हुए बेवस बेहाल।

बीमार,बुजुर्ग और मासूम बच्चों का 18 घण्टों से बिजली न आने से बुरा हाल।

रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी

Jhansidarshan.in

You missed