• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खुशखबरी प्रशासन द्वारा झांसी के पत्रकारों को लगाई जाएगी वैक्सीन संपादक प्रबंधकों से मांगी गई सूची…

By

May 31, 2021

जनपद के मीडिया कर्मियों का कोविड-19 टीकाकरण हेतु सूची उपलब्ध कराने के संबंध में
संपादक/ब्यूरो चीफ, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
जनपद- झाँसी l अवगत कराना है कि उपरोक्त विषयक अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन (चिकित्सा अनुभाग-9) लखनऊ के पत्र संख्या:774/पांच-9-2021, दिनांक 26 मई 2021 के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी झाँसी के पत्रांक:1321/सीएमओ/कोविड-19/वेक्सीनेशन/2021-22, दिनाँक:29 मई 2021के अनुसार जनपद में 01 जून से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले मीडिया कर्मियों का कोविड-19 टीकाकरण किया जाना है, जिसके लिए मीडिया कर्मियों की सूची चाही गयी है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त कोविड-19 टीकाकरण हेतु आप अपने संस्थान में कार्यरत 18 से 44 आयु वर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मीडिया कर्मियों की सूची तत्काल/ आज ही मोबाइल नंबर 9453005398 तथा ईमेल jhansiupinfo@gmail.com उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि सूची सीएमओ कार्यालय को प्रेषित कर टीकाकरण हेतु स्थान/तिथि निर्धारित कराते हुए जनपद के मीडिया कर्मियों का टीकाकरण प्राथमिकता पर कराया जा सके।
सुरजीत सिंह, जिला सूचना अधिकारी
झाँसी l

Jhansidarshan.in

You missed