सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन है, के तहत हुआ कार्यक्रम
“सेवा ही संगठन है” कार्यक्रम अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के सफलतम 07 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कोंच नगर द्वारा दरिद्र नारायण सेवा समिति कोंच में कोरोना वैक्सिनेशन, कोविड जांच एवम दरिद्र नारायण में असहाय व गरीबों को फल एवम मास्क तथा आयुर्वेदिक काढा, तेल एवम दवाओं का वितरण का कार्य किया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माधौगढ़ के भाजपा विधायक मूलचंद निरंजन एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर प्रभारी /पूर्व जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू एवं दरिद्र नारायण सेवा समिति के व्यवस्थापक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा कोरोना वैक्सिनेशन तथा फल व मास्क वितरण का शुभारंभ किया। इस अवसर विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के सफलतम 07 वर्षो में राष्ट्र ने प्रत्येक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये है,एवम स्वशासन की बुलन्द इमारत खड़ी की है। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष/नगर प्रभारी बृजभूषण सिंह मुन्नू ने कहा कि कोरोना काल मे भाजपा ने सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सेवा ही संगठन के भाव को चरितार्थ किया है।इस मौके पर भाजपा कोंच नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने सेवा ही संगठन है के कार्यक्रम अंतर्गत कोंच नगर भाजपा के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला व भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा व लगन से लगे रहने की तारीफ भी की। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता राजेंद्र द्विवेदी ने किया एवं कार्यक्रम संयोजक नगर मंत्री धर्मेंद्र राठौर द्वारा आभार जताया गया। इस अवसर पर जिलामंत्री अंजू अग्रवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष कमलेश चौपड़ा, भाजपा कोंच नगर महामंत्री आशुतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग, नगर मंत्री राघवेंद्र निरंजन, प्रदीप वर्मा, सेक्टर संयोजक राजेन्द्र दुबे, अवध यादव, राकेश वर्मा, पिछड़ा मोर्चा जिलामहामंत्री बादाम सिंह कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा बृजेन्द्र कुशवाहा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रविकांत कुशवाहा, पिछड़ा मोर्चा जिलामंत्री अनिल पटेल, युवा मोर्चा नगर मंत्री सौरभ पुरवार, पूर्व नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा सुदीप सिंघल, मुकेश राठौर, साकेत सोनी, विकास पटेल आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं डॉ मंगलाचरण वाजपेयी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड वैक्सिनेशन का कार्य किया एवम आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र वर्मा एवम फार्मासिस्ट अवधेश दीक्षित द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा, तेल एवम अन्य उपयोगी दवाइयां वितरित की गई।