खनिज विभाग की छापामार कार्यवाही सीमा के बाहर हो रहा था खनन दो एलएनटी पर खनिज इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने की कार्यवाही रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता
खनिज विभाग की छापामार कार्यवाही सीमा के बाहर हो रहा था खनन दो एलएनटी पर खनिज इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने की कार्यवाही रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
पुंछ रविवार थाना को क्षेत्र के अंतर्गत बालू घाटों पर हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग की टीम ने छापेमारी की छापेमारी के दौरान सीमांकन से बाहर खनन कर रही दो एलएनटी मशीनों को जप्त किया गया खनिज इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली की थाना पूँछ के अंतर्गत ग्राम सलेमपुर बालू घाट पर पट्टा धारक वीरेंद्र साक्षी द्वारा सीमांकन से आगे बालू का अवैध खनन किया जा रहा है सूचना पर खनिज विभाग की टीम छापा मारा टीम को देखकर घाट पर हड़कंप मच गया बालू भरने आए ट्रक भाग खड़े हुए एलएनटी चला रहे चालक मशीन छोड़कर भाग गए करीब 2 घंटे तक खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई की इस दौरान दो मशीनों को पकड़कर सीज किया गया बताते हैं कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलेमापुर एवं परैक्षा स्थित बालू घाटों पर प्रतिदिन लाखों रुपए की राजस्व चोरी की जा रही है धड़ल्ले से बिना एवं 11 के बालू की ओवरलोड ट्रक भरे जा रहे हैं खनन विभाग को अवैध परिवहन पर कार्रवाई कर सरकार को हो रहे राजस्व के नुकसान पर रोक लगाएं।