अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार अवैध शराब के अड्डो पर लगातार दविसी जारी रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
पूँछ झांसी 30 मई थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना प्रभारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ कबूतरा डेरा पर छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में लहन नष्ट एवं मौके पर शराब एवं दो लोगों को गिरफ्तार किया गया कबुतरा डेरा सेसा पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही में पांच सौ लीटर लहन नष्ट किया व पचहत्तर लीटर शराब बरामद की जिसमें अभियुक्त राम खिलोने पटेल पुत्र प्रभु दयाल निवासी जालौन एट थाना क्षेत्र के ग्राम निरगोवा हाल निवास कनेछा थाना पूँछ के पास से अवैध चालीस लीटर कच्ची शराब बरामद की वही अभियोक्ता अभीयुक्ता सीमा पत्नी अमित कबूतरा डेरा सेसा के पास से प्लास्टिक की जरी केन में पैतीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर पुलिस ने दफा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की।