प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत, जिलाध्यक्ष ने बैक्सीन लगवाने पर दिया जोर
कोंच तहसील के ग्राम भैपता/ कमतरी के प्रधान राघवेन्द्र सिंह मुखिया का गृह तहसील में आने पर उनके प्रशंसकों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया व उनके जिलाध्यक्ष बनने पर खुशी जताई। इस दौरान प्रधान संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव( मुखिया) ने कहा कि उनका पहला और महत्वपूर्ण काम यही है कि सभी ग्राम प्रधान जनता को कोरोना के मद्देनजर बैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करें और बैक्सीन लगवाने की बात कहें। वहीं उन्होंने कहा प्रधान ईमानदारी से कार्य करें व गांव में साफ सफाई की व्यवस्था पूर्ण रूप से चुस्त दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में वह प्रधानों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे, हर समय उनके लिए तैयार रहेंगे। इस अवसर पर रानू राजा भेपता, राधे महाराज भेपता, दौलत पाल भेपता,बड़े परिहार पहाड़गाँव, कपिल प्रधान पहाड़गाँव, बादाम सिंह,रामकुमार, बच्ची, रविन्द्र,सुन्दर सिंह ,मोहित ,रिंकू ,मानसिंह ,काजु,मयंक,कपिल यादव गौपुरा,जितेन्द्र मुखिया,रामकिशुन,राम खिलौने, राजा सिंह, नारायण सिंह,वीर सिंह, वृजपाल,राघवेंद्र चौतराही आदि लोग उपस्थित रहे।