टैंकर की टक्कर से मारुति वैन हुई क्षतिग्रस्त चालक गम्भीर-रिपोर्ट-दयाशंकर साहू-नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ नेशनल हाइवे पर गुरुवार की रात्रि करीब 12 बजे एक मारुति बैन में टेंकर से जोरदार टक्कर हो गई जिससे कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें कार सवार कुलदीप साहू ने बताया कि वह गुरुवार की रात्रि उरई से झाँसी की तरफ जा रहा था कि तभी रात्रि में करीब 12 बजे वह थाना पूँछ क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर पहुंचा तभी गाड़ी चालक दीपक अचानक गाड़ी से सन्तुलन खो बैठा साथ ही झाँसी की तरफ से उरई की ओर जा रहे टैंकर ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी जिससे चालक दीपक पुत्र भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झाँसी मेडिकल कालेज भेज दिया गया।