डीएम ने मेगा कैम्प के जरिए वैक्सीनेशन की तैयारियों का लिया जायजा
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को खत्म करने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन को चरण बद्द तरीके से लागू किया जिसमें प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स , दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों को टीका लगाया गया तीसरे चरण में 45 साल से 60 साल के आयु के बीच के लोगों को टीकाकरण कराया जा रहा है लेकिन अब एक जून को 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाई जाएगी जिस पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उरई में 5 मेगा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए है जहां पर हजारों की संख्या में टीकाकरण कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पूरे प्रदेश के 75 जनपदों में 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लिए वैक्सीन लगाने का काम एक जून से शुरू किया जा रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने
इस अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियां को अंतिम रूप देते हुए मेगा वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया डीएम शहर के टाउन हॉल पहुँची जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को परखा. डीएम के साथ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी उनके साथ मौके पर मौजूद रहे।
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि उरई में टाउन हॉल जिला पुरूष चिकित्सालय, राजकीय मेडिकल कॉलेज , और दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीन के लिए सेंटर बनाया गया है।वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टनसिंग के साथ टिकाकरण किया जाएगा इसके
साथ मेगा कैंप में पेयजल, बैठने आदि की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ।