अच्छे कार्यों के चलते एसबीआई मुख्य शाखा के बैंक मैनेजर राजेश खरे का तबादला रुका,रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
कोंच नगर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार खरे का बदायूं के लिए तबादला हो गया था लेकिन यहां पर उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यों व व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों को दी जाने सुविधाओं व उनके कार्य के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा उनके इस तबादले को रोक दिया गया है। इस तबादले पर रोक का प्रमुख कारण यहां के गल्ला व्यापारियों की पहल भी बताई जा रही है। व्यापारियों, नगर के गणमान्य नागरिकों की पहल पर उनका तबादला रुकने से न केवल गल्ला व्यापारियों बल्कि आम ग्राहकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है। कई बैंक के ग्राहकों ने बताया कि बैंक मैनेजर ने कभी इस बैंक में बैंक मैनेजर बनकर कार्य नहीं किया बल्कि एक जिम्मेदार कर्मचारी और हमेशा अपनी बैंक में आने वाले ग्राहक को देवता मानकर कार्य किया है। गौरतलब है कि ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार खरे की कार्यप्रणाली और सहयोगी रवैये से बैंक शाखा आने बाले सभी तरह के ग्राहक पूरी तरह संतुष्ट हैं। गत रोज उनका तबादला जनपद बदायूं के लिए हो गया था और एक दो दिन में वह रिलीव भी होने बाले थे। इस तबादले से सबसे ज्यादा आहत गल्ला व्यापारी थे क्योंकि शाखा प्रबंधक खरे का बैंक से होने बाले लेनदेन में उन्हें अपेक्षा अधिक सहयोग मिलता रहा था सो शनिवार को स्थानीय गल्ला व्यापार समिति के अध्यक्ष अजय रावत, गल्ला व्यापारी अखिलेश बबेले आदि ने ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का स्थानांतरण रोके जाने हेतु जब बैंक के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर आग्रह किया तो उच्चाधिकारियों ने स्थानांतरण रोक दिया। स्थानांतरण रोके जाने पर गल्ला व्यापारियों ने व नगर के गणमान्य नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। वर्तमान बैंक मैनेजर के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बैंक के बाहर लम्बी लाइनों को देखते हुए यहां पर टेन्ट लगवाया गया था, साथ ही पानी आदि की भी उत्तम व्यवस्था कराई गई थी। वह हमेशा ही बैंक के ग्राहकों के प्रति बेहद ही गम्भीर रहते थे, बैंक में आने वाले हर ग्राहक को कोई दिक्कत न आये इसका विशेष ख्याल रखा जाता था।
रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी