• Thu. Oct 30th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी बिजली गुल-=रिपोर्ट-=दयाशंकर साहू,नरेन्द्र सविता..

By

May 29, 2021

विवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी बिजली गुल रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी के कस्बा पूँछ में बिजली के दौनो फीडर रविवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बन्द रहेंगे जिसके संम्बंध में जानकारी देते हुए विधुत जेई ईशरार अहमद ने बताया कि 33/ 11 बिधुत सब स्टेशन से रविबार की सुबह 11 बजे से शाम करीब 5 बजे तक विजली आपूर्ति बंद रहेगी पावर हाउस पर ट्रांसफार्मर पर कार्य हेतु विजली को उक्त समय के लिए बन्द रखा जायेगा ज्ञात है कि 33/ 11 विजली पावर हाउस पर पिछले कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर की खराबी को देखते हुए विधुत जेई ने मैकेनिकों द्वारा खरावी को ठीक कर क्षेत्र में विजली आपूर्ति को सही तरीके से सप्लाई देने की शासन से मांग की थी जिसमे रविबार को मैकेनिकों द्वारा ट्रांसफार्मर पर कार्य किया जाएगा।

Jhansidarshan.in