*कोरोना व ब्लैक फंगस से बचाव हेतु सिविल डिफेंस ने माइक द्वारा किया जागरूक रिपोर्ट:- प्रदीप*
उप नियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता जी के निर्देशन मे कोरोना महामारी के दौरान तेजी से बढ़ रहे ब्लैक फंगस के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए जो आदेश प्राप्त हुआ है उसी के क्रम मे आज, चीफ वार्डन बालकिशन कुशवाहा , वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक मनोज वर्मा एवं स्टाफ ऑफिसर टू चीफ डाक्टर शील कोपरा जी की उपस्थिति में सिविल डिफेंस कोर झाँसी के प्रखण्ड नगरा ने नन्दन पुरा चौराहे से होते हुए खाती बाबा ओर आस पास के क्षेत्र में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे क्षेत्रीय नागरिकों को पम्पलेट व माइक के माध्यम से ब्लैक फंगस को कैसे पहचाने, व उससे कैसे बचा जाए, ब्लैक फंगस होने पर क्या करे और क्या न करे की बृहद जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का आयोजक सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन पीयूष शर्मा ने बताया कि आज प्रातःकाल नागरिक सुरक्षा के तमाम स्वयंवमसेवक नन्दन पुरा चौराहे के पास इकट्ठा हुए। तत्पश्चात सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खाती बाबा तक पहुंचे। इस बीच प्रेम कुमार रय्कुबार ने अपने गीतो के जरए ओर डिप्टी पोस्ट वार्डन फैज़ान ने माइक से विभिन्न स्लोगन के द्वारा लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही बड़ी संख्या में पम्पलेट भी वितरित किये गए जिसमे,ब्लैक फंगस के बारे बहुत विस्तार से जानकारी दी गयी है। जिससे क्षेत्र की जनता निश्चित रूप से लाभान्वित होगी। नागरिक सुरक्षा द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में I C O पिर्गती शर्मा,पोस्ट वार्डन पीयूष शर्मा, राजेश कुमार,डिप्टी पोस्ट वार्डन, मो फैजान, कालका पिर्शद, हीमराज, नकुल कुस्वाहा, नरेश सेनवार सेक्टर वार्डन, कुसुम, नीलम शर्मा, साबिर खान, लखनलाल, सिद्धार्थ, संजय दुबे, अरुण सेनि व फायर फाइटर विष्णु अवस्थी मो इमरान, निलेश कुमार, सन्जीब तिवारी, ममता शर्मा, बिकाश कुसबह, मनोज पाल, पिर्मोद पढक, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे। ने अपना सहयोग प्रदान किया.।