*महिलाएं बेंच रही थी शराब आबकारी और पुलिस ने किया गिरफ्तार//रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी*
जालौन, यूपी
अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में आबकारी और पुलिस विभाग की टीम लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ छापे मार रही है इसी क्रम है जालौन की आटा और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से कबूतर डेरा पर छापा मारते हुए शराब को बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर जमीन में बनाई गई विक्रोली तब शराब बरामद की गई है महिला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद जालौन जिला प्रशासन भी चेत गया है और वह है अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तार कर रहा है इसी क्रम में आज आबकारी विभाग के निरीक्षक राजीव यादव और आटा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह वर्मा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कबूतरा डेरा पर छापा मारा जहां से उन्होंने निशा कबूतरी पत्नी देव कुमार को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा ।पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जमीन में दफन की गई 200 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की जो ड्रम में रखी हुई थी आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने शराब को जप्त करते हुए सील कर दिया साथ ही शराब बेचने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।