• Thu. Oct 30th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए रिपोर्टर = यशपाल सिंह समथर

दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

रिपोर्टर = यशपाल सिंह समथर

समथर थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन के पास दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर रेफर किया समथर थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन के पास दो बाइकों की भीषण भिड़ंत हो गई, इस घटना में वीर बहादुर और राजकुमार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, बताया जा रहा है कि राजकुमार कैलिया से समथर के लिए जा रहे थे, वही वीर बहादुर समथर से अटाऊटा जा रहे थे, तभी दोनों बाइकों की भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समथर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया।

Jhansidarshan.in