*फांसी पर लटकता मिला युवक का शव ग्रामीणों एवं परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप*
रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोतीकटरा निवासी युवक जयप्रकाश अहिरवार उम्र 38 वर्ष बताया जा रहा है। मृतक जयप्रकाश का शव उसके खेत से लगभग 100 मी0 की दूरी पर पेड़ से लटकता हुआ मिला जिससे ग्राम वासियों में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया एवं पेड़ से लटके मृतक के शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम के लिये मऊरानीपुर भेज दिया है। ग्राम वासियों एवं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि मृतक जयप्रकाश खेती किसानी के साथ साथ क्षेत्र में गुड़ की खरीददारी करता था। परिजनों एवं ग्रामीणों का कहना है कि मृतक जयप्रकाश सरकारी कर्ज में डूबा हुआ था जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहता था। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतक जयप्रकाश अगर फांसी लगाता तो उसके शरीर में खून के निशान नहीं पाये जाते। जिससे साफ जाहिर होता है कि किसी आज्ञात व्यक्ति ने जय प्रकाश की हत्या करके शव को पेड़ से लटका दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक ने आत्म हत्या कि है या युवक की हत्या करके शव को पेड़ से लटका दिया गया है।