• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गोवा जाने वाले यात्रियों को साथ ले जानी होगी 72 घंटे के अंदर की आर टी पी सी आर नेगेटिव रिपोर्ट या कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज़ लगवाने का प्रमाण पत्र

By

May 11, 2021

गोवा जाने वाले यात्रियों को साथ ले जानी होगी 72 घंटे के अंदर की आर टी पी सी आर नेगेटिव रिपोर्ट या कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज़ लगवाने का प्रमाण पत्र

झाँसी l रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि, बढ़ते कोविड केसों को ध्यान में रखते हुए गोवा जाने वाले यात्रियों को जो गोवा के वास्कोडिगामा, मडगांव आदि स्टेशनों की यात्रा को जा रहे हो उन्हें 72 घंटे के अन्दर की आर टी पी सी आर नेगेटिव रिपोर्ट साथ ले जानी होगी।

इसके साथ कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज़ लगवाने के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना करने वाले को भी यात्रा की अनुमति होगी।

विशेष परिस्थितियों में यात्रा करने वालों को भी उक्त व्यवस्था से छूट प्रदान की गई है – गोवा का निवासी, किसी आवश्यक उत्पादन कार्य के लिए यात्रा करने वाले तथा मेडिकल आपात की स्थिति में।

 

Jhansidarshan.in