• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एक प्रयास पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य इन दिनों कर रहे,संक्रमित हुए मरीजों को सुबह शाम का भोजन उनके पास पहुंचा रहे = रिपोर्ट:- प्रदीप

By

May 9, 2021

एक प्रयास पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य इन दिनों कर रहे हैं । कोरोना काल में संक्रमित हुए मरीजों को सुबह शाम का भोजन उनके पास पहुंचा रहे हैं रिपोर्ट:- प्रदीप

उनकी इस मुहिम में सैकड़ों लोगों को घर का भोजन अस्पताल में उपलब्ध कराया जा रहा है ।
अब यह मुहिम बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और इसमें कई सारे युवा जुड़ गए हैं।
आपको बता दे कि देश में जिस तेजी से कोरोना ने पैर पसारे, उसके चलते कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं । झाँसी के अस्पतालों का आलम यह है कि वहाँ बेड नहीं है। सैकड़ों लोग अस्पतालों में भर्ती है। उन्हें खाने पीने की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है । गरीब व्यक्तित्व दवा के साथ भोजन के लिए भी परेशान है । लोगों की इस कष्ट की स्थिति को समझते हुए प्रदीप जैन ने आपकी रसोई आपके पास मुहिम को छेड़ा और इसके लिए सुबह शाम का लंच एवं डिनर संक्रमित मरीजों के पास अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है । इस मुहिम की शुरुआत उन्होंने राजीव जैन के साथ मिलकर की।
अब इसमें कई सारे युवा जुड़ गए हैं, जिसमें युवा समाजसेवी सनी जैन “चैनू” , गौरव जैन युवा कांग्रेस, जीतू जैन अनूप जैन, शेखर नलवंशी आदि युवक शामिल है ।

Jhansidarshan.in

You missed