आँधी के साथ हल्की बौछार आँधी से टूटे घरो के टप्पर एवं पेड़ रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्बा पूँछ आज रविबार के दिन दोपहर मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला जिसमे सुबह से सामान्य मौसम के बाद अचानक तेजआंधी के साथ हल्की की बौछार होने लगी लेकिन आंधी से लोगो के घरों पर लगे टीनशेड निकल गए तो बही कई पेड़ हताहत हुए तो वही के पेड़ भी टूट गए आंधी से पूँछ क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था भी गड़बड़ हो गई जानकारी के मुताविक अंधी से महाविद्यालय के समीप हाई टेंशन लाइन पर एक शीशम का पेड़ गिर गया जिससे उस क्षेत्र के विजली तो वही 33 हजार केविए की लाइन को छति पहुंची है आंधी समाप्त होने के बाद लाइन मैनो द्वारा लाइन पर कार्य जारी था।