• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हाइवे पर बुलेरो पलटने से बारात में गये ऐर के चार लोगों की मौत, दूल्हे के पिता समेत दो की हालत नाजुक -=-रिपोर्ट- आर. के.द्विवेदी

By

May 9, 2021

हाइवे पर बुलेरो पलटने से बारात में गये ऐर के चार लोगों की मौत, दूल्हे के पिता समेत दो की हालत नाजुक

रिपोर्ट- आर. के.द्विवेदी

उरई डकोर थाना क्षेत्र की मध्य प्रदेश के देवास जिले में बारात लेकर जा रही बुलेरो आगरा मुम्बई हाइवे पर पलट जाने से ऐर के चार लोगों की मौत हो गई। दूल्हें के पिता समेत दो और लोगों की हालत नाजुक है। इससे ऐर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।
बताया गया है कि डकोर थाने के ग्राम ऐर के अमर सिंह यादव के पुत्र सोहित यादव का विवाह मध्य प्रदेश के देवास जिले के गांव में तय हुआ था जिसके लिए बारात शनिवार को सुबह सात बजे ऐर से निकली थी। कल ही शाम 6 बजे के लगभग बारात में शामिल एक बुलेरो देवास के पहले मक्सी थाना क्षेत्र में आगरा मुम्बई हाइवे पर ड्राइवर की झपकी लग जाने से पलट गई जिससे बुलेरो के ड्राइवर, ददई यादव, पुष्पेन्द्र यादव और शाकिर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हे के पिता अमर सिंह यादव व महेन्द्र यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी से ऐर में मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। मृतको के शव आज रात तक गांव आ जायेंगे। 10 मई को उनका दाह संस्कार किया जायेगा ।

Jhansidarshan.in

You missed