विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही से 4 गायों समित 1 सांड की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत-
रिपोर्ट- आर. के.द्विवेदी
जालौन के अंतर्गत आने बाले ग्राम एदलपुर में विद्युत लाइन पर्वतपुर से श्याम करण के खेत से होकर एदलपुर गांव की ओर जा रही उसी लाइन के नीचे गाय खेत में चर रही थी लाइन नीची थी उसी समय हवा चलने से आपस में तार टकराने और टूट कर तार गायों के ऊपर जा गिरे जिससे मौके पर चार गाय समित 1 सांड की मौके पर मौत हो गई। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला मौके पर ग्रामीण पहुंचे और कुछ गायों को वहां से भगाया जिससे और गाय बच गई जिन ग्रामीणों की गाय हैं गंगाराम 2 ,रामकेश 1 ,पिंटू 1 चारों गाय दूध देने वाली थी गाय मर जाने के बाद परिवार में गम का माहौल देखने को मिला वहीं कुछ ग्रामीण काफी आक्रोश में देखें जैसे समभीर सिंह , प्रदीप , रिंकू , बृजकिशोर पुष्पेंद्र , मोनू आदि ग्रामीणों ने शिकायत प्रशासन को दी।