पहले पति अब पत्नी बनीं ग्राम प्रधान :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी,जालौन
नदीगांव विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सिबनी बुजुर्ग में जहां पिछले पांच साल शिवराज सिंह कुशवाहा प्रधान रहे। इन बार उनकी पत्नी रुक्मणि ने इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश की और जीत भी हासिल की। हालांकि वह अपनी को लेकर पहले ही कह चुकी थी कि उनके पति के द्वारा कराए गए विकास कार्य व आम जनता के प्रति अच्छा व्यवहार उनकी जीत का आधार बनेगा और हुआ भी यही, यहां से शिवराज की पत्नी रुकमणी शिवराज सिंह कुशवाहा ने बाजी मारी ।
neeraj sahu – whats 8052202032, 8299493913