• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चिरगांव पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन बाइकों को किया सीज।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

चिरगांव (झाँसी )तीन मोटर साइकिल को किया सीज बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे छिरौना नहर के पुल पास हुई पुलिस चैकिंग के दौरान बाइक सवार और चारपहिया बाहन बाले खासे परेशान रहे ।क्योंकि बीच सड़क पर चिरगाव थाना क्षेत्र की पुलिस सख्ती से चैकिंग कर रही थी । इस दौरान कुछ लोग शार्ट कट रास्ते के माध्यम से निकलते देखे गए। वही कुछ बगैर कागजात के पकडे भी गये । लोग पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस से आरजू मिन्नत करते भी दिखे । देखा गया कि ज्यादातर बाइक सबार ना तो हैलमेट पहने थे और ना ही कागजात साथ लिये हुये थे ।।उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के चलते प्रशासन सख्त है साथ ही यूपी एमपी बार्डर होने के नाते ये चैकिंग की गयी है । क्योंकि ज्यादातर आपत्तिजनक सामग्री इन्ही बार्डर के रास्ते लाई जाई जाती है ।हालांकि इस दौरान चार पहिया वाहनो को भी बारीकी से चैक किया गया ।और उनके कागज सही पाये गये । साथ ही बाहनो मे कोई आपत्तिजनक सामान नही मिला । बता दे कि चैकिग मे डम्पर बोलेरो सहित तमाम बाहन शामिल थे ।उक्त चैकिंग लगभग तीन घंटे चली इस दौरान कुछ बाहनो से शमन शुल्क भी बसूला गया । चिरगांव सहायक प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि दुपहिया तीन बाहन सीज किये गये है। क्योंकि इन लोगो के पास गाड़ी के कागजात नही मिले । इस दौरान चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ,दिग्विजय सिंह ,अजीत सिंह , समेत एक दर्जन पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
Jhansidarshan.in