• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

छात्र छात्राओं ने भी मतदान रैली निकाल कर किया लोगों को जागरूक।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

मोंठ/झांसी-तहसील मोठ क्षेत्र के ग्राम इमिलिया स्टेट में आंगनवाड़ी कार्यकत्री निर्मला देवी एवं बीएलओ माता प्रसाद पाल की देखरेख में प्राइमरी एवं जूनियर के छात्रछात्राओं द्वारा गांव में घूमकर मतदाता रैली निकाली गई ।रैली में मतदाताओं को 29 अप्रैल के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में बच्चे तख्तियां लेकर चल रहे थे ।तो वहीं कुछ बच्चे नारों से उद्घोष के द्वारा लोगों को जागरूक कर रहे थे ।जिसमें प्रधानाचार्य सलामत खान, रामजानकी, रामकुमारी, निर्मला देवी तिवारी एवं माताप्रसाद पाल उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in