मोंठ/झांसी-तहसील मोठ क्षेत्र के ग्राम इमिलिया स्टेट में आंगनवाड़ी कार्यकत्री निर्मला देवी एवं बीएलओ माता प्रसाद पाल की देखरेख में प्राइमरी एवं जूनियर के छात्रछात्राओं द्वारा गांव में घूमकर मतदाता रैली निकाली गई ।रैली में मतदाताओं को 29 अप्रैल के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में बच्चे तख्तियां लेकर चल रहे थे ।तो वहीं कुछ बच्चे नारों से उद्घोष के द्वारा लोगों को जागरूक कर रहे थे ।जिसमें प्रधानाचार्य सलामत खान, रामजानकी, रामकुमारी, निर्मला देवी तिवारी एवं माताप्रसाद पाल उपस्थित रहे।