मोंठ/झांसी-मोंठ क्षेत्र की चार पहिया कारों पर पुलिस की नजर हुई टेडी। पुलिस के द्वारा कारों में लगी काली फिल्मों को उतारा गया। तथा कई गाड़ियों से हूटर और शमन शुल्क भी वसूला गया। जिसमें आपको बता दें कि जहां तहसील मोठ क्षेत्र मैं 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस किसी भी को बक्स ने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे पुलिस के द्वारा खजांची मार्केट, इंदिरा चौराहा ,डाकखाना ,मेन बाजार ,सावित्री चौराहा ,बस स्टैंड एवं शाहपुर बस स्टैंड तक सड़क पर खड़े वाहनों को खदेड़ा गया। तथा चार पहिया कारों में लगी काली फिल्मो बा हुटरो को निकाला गया। काली फिल्म लगे बाहनो से शमन शुल्क भी पुलिस के द्वारा हजारो रुपये वसूला गया ।इस मौके पर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, राकेश चंद्र बाजपाई, दिग्विजय सिंह ,विकास सिंह ,गुलाम फरीद सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।