उप जिलाधिकारी मोंठ मंजूर अहमद अंसारी के निर्देशन में तहसील क्षेत्र के समस्त बीएलओ और सुपरवाइजर इस समय कस्बा तथा गांव गांव में बनाए गए बूथों पर जाकर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं । आपको बता दें कि 29 अप्रैल को मतदान करने के लिए चाहे वह तहसील भवन हो या फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक विद्यालय तथा जूनियर विद्यालय एवं ऐसी दर्जनों जगह जहां पर बीएलओ सुपरवाइजर 29 अप्रैल को मतदान करने को लेकर लोगों को प्रेरित कर रहे है । एस डी एम का कहना है कि गांव गांव में एक भी वोट छूटना नहीं चाहिए जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है । बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा तहसील के गाँव- गाँव में जाकर बूथों में बैनर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है, जिसमें एक वोट के महत्व के बारे में भी बीएलओ के द्वारा लोगों को जानकारियां दी गई। उसी क्रम में थाना पूंछ क्षेत्र के ग्राम चितगुवा में भी आज, 29 अप्रैल को होने वाले मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक बीएलओ सुपरवाइजर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।