• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कस्वा के युवायों ने किया पूर्व मंत्री का स्वागत।माला पहनाकर अभिवादन किया,।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

मोंठ (झांसी)- कस्बा मोठ में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा पूर्व मंत्री का माला पहनाकर तथा नैशनल हाईबे के अमरा व्रज से पुष्प बर्षा कर स्वागत किया गया ।जिसमें आपको बता दे कि बाबू सिंह कुशवाहा बी एस पी सरकार में मंत्री रह चुके है। उनके छोटे भाई शिवचरण कुशवाहा झाँसी- ललितपुर सीट से जन अधिकार पार्टी से लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं। जिसमें पूर्व मंत्री का लखनऊ से झांसी जाते बक्त कस्बा वासियों ने मोंठ बस स्टैंड ,अमरा बस स्टैंड तथा सेमरी टोल प्लाजा पर स्वागत किया गया। जिस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद है।
Jhansidarshan.in