• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी के 15 कुख्यात अपराधी जल्द हो सलाखों में-प्रभारी मंत्री:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | उत्तर प्रदेश सरकार के अभियंत्रण विभाग मंत्री तथा जनपद के प्रभारी राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने आज जनपद के समस्त थानेदारों के साथ पुलिस लाइन में कानून की समीक्षा की | इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद में गिरफ्तार किये गए अपराधियों सहित अन्य प्रकरणों पर पुलिस विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की | झाँसी जनपद से पिछले कई समय से फरार चल रहे 15 कुख्यात अपराधियों की जानकारी के पश्चात प्रभारी मंत्री ने पुलिस विभाग को सभी 15 अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए | साथ ही उन्होंने एसएसपी को डायल 100 की भी कार्यशैली पर नजर रखने के आदेश दिए | इसके साथ ही उन्होने पहूज नदी, सहित बारिश से उफनाए बांधों का निरिक्षण किया तथा उनमे मिली खामियों को तत्काल दूर करने का आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए | प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद की 70 बिंदुओं पर जिले के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक की गयी | बैठक के दौरान बिधुत विभाग द्वारा दीनदयाल विधुतीकरण योजना में बरती जा रही लापरवाही से प्रभारी मंत्री असंतुष्ट हो गए | उन्होंने विधुत विभाग को अपने कार्यशैली में बदलाब लाने तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in