एसपी के स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाईः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद में तैनात पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी का इसी पद पर शामली में स्थानांतरण हो गया। एसपी के स्थानांतरण पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर जनपद से विदाई दी। इस अवसर पर उनके कार्यकाल को सराहा गया।
व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने कहा कि एसपी दिनेश कुमार पी के सख्त रवैये से अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगा। अपने मिलनसार स्वभाव के चलते आम जनता से घुलमिल कर उनकी समस्यायें सुनते थे। इस अवसर पर प्रमोद बजाज, अनवार मुहम्मद, अमरजीत सिंह अरोरा आदि मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक लालसाहब यादव सहित समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों ने आईपीएस दिनेश कुमार पी को प्रतीक चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी।